May 31, 2018 admin Current Affairs In Hindi April- 2018 Q 1. निम्न में से किस राज्य ने महिलाओं के लिए '181-सखी' टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर लॉन्च किया है? A) हरियाणा B) राजस्थान C) उत्तर प्रदेश D) असम Continue >> Q 2. किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा 'ग्रेविटी रिकवरी एंड क्लाइमेट एक्सपेरिमेंट फॉलो-ऑन' (ग्रैस-एफओ) घोषणा की गई? A) इसरो B) नासा C) जाक्सा D) सीएनएसए Continue >> Q 3. भारत की सबसे लम्बी ऊंचाई वाली सड़क 'हिंडन एलीवेटेड रोड' जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया किस राज्य में स्तिथ है? A) उत्तर प्रदेश B) मध्य प्रदेश C) महाराष्ट्र D) आंध्र प्रदेश Continue >> Q 4. किस फुटबॉल टीम ने 2018 'संतोष ट्रॉफी' का खिताब जीता है? A) केरल B) बंगाल C) गोवा D) चेन्नई Continue >> Q 5. किस देश ने हाल ही में 'सरमट' नामक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण किया? A) भारत B) चीन C) फ्रांस D) रूस Continue >> Q 6. किस देश के राष्ट्रपति के दो कार्यकाल की सीमा को बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है? A) पाकिस्तान B) म्यांमार C) चीन D) पेरू Continue >> Q 7. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2018' में भारत को कौन-सा स्थान दिया है? A) 110वाँ B) 108वाँ C) 133वाँ D) 141वाँ Continue >> Q 8. निम्न में से किसे मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया है? A) अब्दुल फ़तेह अल-सेसी B) बशर अल-अस्सद C) अहमद शफीक D) फौद मासूम Continue >> Q 9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में 'माताओं परम स्नेह' 'Mothers Absolute Affection' (MAA) कार्यक्रम शुरू किया है? A) उत्तराखण्ड B) हिमाचल प्रदेश C) मध्य प्रदेश D) गुजरात Continue >> Q 10. निम्न में से कौन-सा शहर 11वें 'विश्व हिंदी सम्मेलन' की मेजबानी करने वाला है? A) मास्को B) पोर्ट लुईस C) सिंगापुर D) काठमांडू Continue >> Q 11. किस खिलाड़ी ने जो आंगन में आयोजित 11वीं एशियाई बिलियर्ड्स प्रतियोगिता का ख़िताब जीता? A) पंकज आडवाणी B) अब्दुल रहीम C) गीत सेठी D) आदित्य मेहता Continue >> Q 12. भारतीय नौसेना के आईएनएस तारक ने हाल ही में किस देश के साथ "ग्रीटिंग और प्रशिक्षण" का अभ्यास किया? A) संयुक्त राज्य अमेरिका B) जापान C) रूस D) इजराइल Continue >> Q 13. इसरो (ISRO) ने हाल ही में कौन-से नेविगेशन सेटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है? A) IRNSS-1i B) 1RNSS-1H C) NSS-1H D) NSS-1i Continue >> Q 14. प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में "राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना" की शुरआत की गई जिसका मुख्या उद्देश्य है। A) गांव में स्वास्थ संबंधी सुधार B) ग्राम पंचायत में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी C) पंचायती राजव्यवस्था को मजबूत करना D) उपरोक्त में से कोई नहीं Continue >> Q 15. भारतीय रेलवे द्वारा हाल हमें एशिया की सबसे बड़ी 'Solid State interlocking System' की स्थापना कहाँ की गई है? A) वाराणसी B) गोरखपुर C) कपूरथला D) खड़गपुर Continue >> PLAY AGAIN !